Barmer News: शादीशुदा ट्रक डाइवर को महंगी पड़ी ये 'मोहब्बत', जान देकर चुकानी पड़ी 'कीमत'

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

शादीशुदा व्यक्ति के एक विधवा से अवैध संबंध उसे इस कदर भारी पड़ गया कि उसकी जान ही चली गई है. महिला के परिजनों ने उसके साथ बुरी तरह पिटाई की और निर्मम हत्या कर डाली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 5 आरोपियों को इस मामले में डिटने किया है. यह मामला है राजस्थान के बाड़मेर जिले में ग्रामीण थाना क्षेत्र के वीरमनगर चक धोलका गांव का. जानकारी के मुताबिक यह युवक ट्रक डाइवर था और पहले से शादीशुदा था.  काफी लंबे समय से उसके और विधवा महिला के बीच यह अवैध संबंध चल रहा था. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था और इस दौरान उसे महिला के परिजनों ने पकड़ लिया. पकड़ में आने के बाद महिला के देवरों ने युवक की खूब पिटाई की. आरोप है कि मृतक के प्राइवेट पार्ट पर भी गंभीर चोटें आई हैं. 

हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को महिला के घर के बाहर फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही अनुसंधान सेल एएसपी नाजिम अली और ग्रामीण थानाधिकारी समेत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा.

 

 

जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को डिटेन कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. हालांकि मृतक के प्राइवेट पार्ट पर चोट के बारे में पुलिस ने साफ इनकार कर दिया है.

दोनों के बीच संबंधों से परेशान परिजनों के बीच चल रहा था विवाद

इमाम (45) पुत्र मोहम्मद खान का विवाहिता लाली के साथ पिछले कई सालों से अवैध संबंध चल रहे थे. दोनों के घर एक-दूसरे के घर से 100 मीटर की दूरी पर है. लाली के पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. दोनों के अवैध संबंधों को लेकर ईमाम और लाली के परिजनों में विवाद चल रहा था. बीती रात ईमाम लाली से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. आरोप है कि लाली के परिवार के लोगों ने उसे देख लिया. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से परिवार के 5- 6 लोगों ने लाठी-डंडों और तार से बेरहमी से मारपीट की. जिससे ईमाम की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक के 2 बेटे हैं. एक की उम्र 14 और दूसरे बेटे की उम्र 12 साल है. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT