जयपुर: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 3 शातिरों ने ठगे 20 लाख, सामने आया CCTV

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaipur News: जयपुर में 3 शातिरों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक हवाला व्यापारी के मुनीम से लाखों रुपए ठग लिए. तीन ठगों ने दिनदहाड़े एक हवाला व्यापारी के मुनीम से लाखों रुपए ठग लिए. यहीं नहीं, खाकी की झूठी धौंस दिखाकर पीड़ित मुनीम को धमकाया. लूट के इरादे से आए ठगों ने बैग को अपने पास रखकर सेठ को मौके पर बुलवाया और मौका पाकर बदमाश फरार हो गए. पूरी घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज हुआ है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

पूरी वारदात बीते बुधवार को जयपुर के चांदपोल बाजार स्थित हरीशचंद्र मार्ग की है. जहां 25 वर्षीय विपुल अपने ऑफिस से 20 लाख रूपए से भरा बैग लेकर दफ्तर से 200 मीटर की दूरी तक पहुंचा ही था. तभी बाईक सवार शातिर पुलिसकर्मी बनकर आए वो उसे रोका. शातिरों ने पुलिस का पहचान कार्ड बताकर रुपए से भरा बैग धमकाते हुए अपने पास रख लिया.

उसके बाद मुनीम को अपने सेठ को बुलाने को कहा तो पीड़ित ऑफिस की तरफ बुलाने गया. तभी सेठ विशाल को लेकर मुनीम विपुल पहुंचा तब तक शातिर 20 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया. बदमाश सादा ड्रेस में खुदको पुलिसकर्मी बताते हुए हेलमेट पहनकर मुंह छुपाते हुए घटना को अंजाम दे गए. जांच अधिकारी एसीपी कोतवाली नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में ठगी की रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पड़ताल में सामने आया कि दोनों बदमाश पीड़ित को टारगेट कर रुपए से भरे बैग के बारे में पूछते हुए नजर आए. इसी दौरान एक अन्य शख्स बाइक लेकर मौके पर पहुंचा और पहले वाले एक शख्स को वहां से दूसरी जगह ड्यूटी पर जाने के लिए बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में मिस्ट्री बना ऑडी कार हादसा, युवती ने पिता से कहा था- बड़ा सरप्राइज दूंगी, फिर आई ये खबर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT