Jaipur: विवाहिता की मौत बनी 'रहस्य', 9 दिन बाद कब्र से फिर निकाला शव और अब सुलझेगी गुत्थी!
राजस्थान के जयपुर में एक विवाहिता की मौत रहस्य बन गई. मृतका अनम के परिजनों का आरोप है कि उसे पति और ससुराल पक्ष ने मार डाला है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के जयपुर में एक विवाहिता की मौत रहस्य बन गई. मृतका अनम के परिजनों का आरोप है कि उसे पति और ससुराल पक्ष ने मार डाला है. जबकि ससुराल पक्ष इसे तबीयत बिगड़ने के बाद हुई एक सामान्य मौत बता रहा है. जब मृतका के पिता मुन्ना खान ने पति मोहम्मद अजहर और उसके परिजनों के खिलाफ गला घोंट कर अनम की हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया. जिसके बाद 9 दिन के भीतर ही मृतका के शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है और अब इस हत्या की जांच नए सिरे से की जा रही है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज मृतका के शव को बारिश के बीच कब्र से सुरक्षित निकाला और पति को हिरासत में लिया. इसके बाद शव को सवाईमानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
परेशान पिता हॉस्पिटल पहुंचे तो बेटी के ससुराल पक्ष से कोई भी नहीं था मौजूद
दरअसल, यह घटना जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के नाई की थड़ी की है. जहां पिछले महीने 30 जुलाई को 22 वर्षीय अनम की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. ससुराल वालों का कहना है कि करीब 5 महीने की गर्भवती अनम की तबीयत सुबह करीब 5 बजे के खराब हुई. जिसके बाद ससुराल वालों ने फोन कर यह जानकारी उसके पिता को दी. पिता जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो उससे पहले ही अनम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका था. जिसके बाद परेशान पिता अस्पताल पहुंचे तो हैरानी की बात यह रही कि ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति उन्हें हॉस्पिटल में नहीं मिला.
मौत होने के बाद अनम के शव को घाट गेट कब्रिस्तान में दफना दिया गया. पिता का आरोप है कि 30 जुलाई को उनकी बेटी अनम अपने ससुराल में बिल्कुल ठीक-ठाक थी. वह रात को ही अपनी बेटी से मिलकर अपने घर आए थे और उसके बाद उन्हें बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें गुमराह किया गया. उनकी बेटी की मौत नहीं, बल्कि हत्या की गई है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इस मामले में शिकायत दर्द होने के बाद पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में लाश को बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति अजहर को डिटेल कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
ADVERTISEMENT