करौलीः 22 साल के युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, जानें
Karauli News: 22 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसे लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. घटना मासलपुर में रूंधपुरा गांव की है. अभिषेक उर्फ गुड्डू पुत्र रामबाबू पुरा गांव से अपने चाचा के साथ डाबी के कुंडा पर नहाने गया था. जहां से वो मासलपुर जा रहा था. […]
ADVERTISEMENT
Karauli News: 22 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसे लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. घटना मासलपुर में रूंधपुरा गांव की है. अभिषेक उर्फ गुड्डू पुत्र रामबाबू पुरा गांव से अपने चाचा के साथ डाबी के कुंडा पर नहाने गया था. जहां से वो मासलपुर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक युवक ने मासलपुर में ही एक दुकान पर नाश्ता किया. इसके बाद युवक डाबी के कुंडा पर लौट आया और नहाने लगा. नहाने के बाद अचानक युवक को चक्कर आने लगे.
तबीयत बिगड़ते ही युवक को मासलपुर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर अवस्था में करौली रेफर कर दिया. युवक ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. इसके बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो मृतक के पास जहरीले रसायन का पैकेट बरामद हुआ.
परिजनों ने जहर देकर हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत सौंपी हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. वहीं, परिजनों को गहरा सदमा लगा हैं.
ADVERTISEMENT