राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल में बैठे रच रहे थे बड़ी साजिश, लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग का कनेक्शन आया सामने

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे और रोहित गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश साजिश रच रहे थे. लेकिन उनके मंसूबों पर जयपुर पुलिस ने पानी फेर दिया. जैसे ही जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस को इस साजिश की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस ने वारदात होने से पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें 3 आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन आरोपियों का संबंध राजू ठेहट हत्याकांड से भी हैं. जो इस हत्याकांड के आरोप में जेल में सजा काट रहे थे. 

जेल से ही ये आरोपी रंगदारी और फिर हत्या की साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे. जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहर मे संगठित आपराधिक गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने की बढ़ रही घटनाओं को लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसके तहत विक्रम गुर्जर, मुकेश जाट और कुलदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. 

 

 

पूछताछ में सामने आया है कि इन बदमाशों ने सीकर संभाग और आसापास के इलाकों के ठेके और खनन कार्य से जुड़े हुए व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी की प्लानिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपी सोनू सिंह, लोकेश शाहु उर्फ मोदी, गिरधारी मान, हंसराज गुर्जर, जयसिंह राव, कुलदीप और जयसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.  

वारदात को अंजाम देने के लिए नाबालिंग लड़कों को किया था तैयार 

पूछताछ में पता चला है कि मुल्जिम विक्रम गुर्जर और मुकेश जाट ने अजमेर हाई सिक्यूरिटी जेल से ही सोनू सिंह, लोकेश शाहु उर्फ मोदी, गिरधारी मान, हंसराज गुर्जर, जयसिंह राव, कुलदीप वैष्णव व जयसिंह के साथ षड़यंत्र रचा. इस दौरान ठेको और व्यापारियो पर फायरिंग की योजना बनाई. जिसके लिए आरोपी सोनू सिंह ने हथियारो को इकठ्ठा कर आरोपी लोकेश शाहु उर्फ मोदी और गिरधारी मान ने नाबालिग लड़कों को इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया. जयसिंह ने बदमाशों को वाहन के साथ मोबाइल और फर्जी सिम उपलब्ध करवाई. यह सभी बदमाश रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े है, जो आंतकी लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बता दे कि आरोपी मुकेश जाट साल 2020 में हुए अमरसर जयपुर ग्रामीण के सरपंच ओमप्रकाश सैनी के मर्डर और कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में आरोपी भी है. वहीं, आरोपी कुलदीप चौधरी गैंगस्टर आनन्दपाल का सहयोगी था, जिसने आनन्दपाल को न्यायालय पेशी के दौरान भगाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, आरोपी कुलदीप चौधरी ने राजू ठेहठ मर्डर की प्लानिंग जेल में रहते हुए ही की थी.  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT