अलवर: 5 साल छोटे मौसी के लड़के के साथ फरार हुई 2 बच्चों की मां, फिर हो गया ये बड़ा कांड

अलवर के एक गांव में रहने वाली 2 बच्चों की मां अपने से 5 साल छोटे लड़के के साथ फरार हो गई.

NewsTak
social share
google news

राजस्थान के अलवर (Alwar News) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाली दो बच्चों की मां को अपने से 5 साल छोटे युवक से प्यार (Love Story) हो गया और फिर वह उसके साथ फरार हो गई. युवक विवाहिता का रिश्ते में भाई लगता है. पूरे इलाके में यह घटना चर्चा में है.

दरअसल, गोविंदगढ़ थाने में एक युवक ने 13 जुलाई को अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद विवाहिता के परिजनों ने आसपास क्षेत्र में उसे खूब ढूंढा. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि अलवर में विवाहिता युवक के साथ मौजूद है. फिर परिजन अलवर पहुंचे और विवाहिता व युवक को उठाकर ले गए. परिजनों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान विवाहिता के बीच बचाव करने पर उसको भी पीटा गया.

पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती

युवक को पीटे जाने की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुची तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान बलवंत सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 23 साल निवासी मुड़िया मौजपुर थाना लक्ष्मणगढ़ के रूप में हुई है. 

शादी समारोह में हुई थी दोनों के बीच दोस्ती

पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात नंगली गांव में हुई थी. दोनों एक शादी समारोह में गए थे. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई व बातचीत के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. युवक रिश्ते में विवाहिता के मौसी का लड़का लगता है. पुलिस ने इस संबंध में मारपीट करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

 

    follow on google news