Nagaur murder: मां की हत्या का बेटी ने खोला राज? इस शर्त के साथ ले गई सबूतों तक
नागौर जिले के जायल उपखंड के साडोकण गांव के रहने वाले माडाराम ने पुलिस को फोन कर पत्नी संगीता की हत्या की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव पड़ा था.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के नागौर (nagaur crime news) में एक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. पुलिस को देर रात उसके पति का फोन आया. पति ने पुलिस को बताया कि मेरे भाइयों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इधर पुलिस ने जांच शुरू की. जब शक पति पर गया तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. फिर जो खुलासा हुआ उसने होश उड़ा दिए.
नागौर जिले के जायल उपखंड के साडोकण गांव के रहने वाले माडाराम ने पुलिस को फोन कर पत्नी संगीता की हत्या की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव पड़ा था. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. पति ने बताया कि उसके तीन भाइयों और एक पड़ोसी ने मिलकर पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पूछताछ में पुलिस को पति के ऊपर शक गहराने लगा. पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया.
बेटी ने इस शर्त पर दे दिया सुराग
इधर महिला की हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और खून सने कपड़े का सुराग नहीं मिल पा रहा था. आरोपी पति भी पुलिस को गुमराह कर रहा था. तब उसकी बेटी ने पुलिस से कहा कि वो इस शर्त पर टांगी और खून से सने कपड़े का पता बताएगी कि उसके पिता को गिरफ्तार न किया जाए.
बेटी ने कहा- मां नहीं रही, पिता के सिवा मेरा कोई नहीं
मृतका की बेटी ने पुलिस से कहा कि मां की मौत हो चुकी है. पिता के सिवाय इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है. इसलिए पिता को जेल में न डाला जाए. इस शर्त पर उसने गोबर के भीतर गड़ी कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े का पता बता दिया. इधर पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाकर हथियार और कपड़े की बरामदगी की. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
स्टोरी: kesharam garhwar
यह भी पढ़ें:
Phalodi murder case: पति को था पत्नी के अवैध संबंधों का शक, इसी बात पर हुआ विवाद
ADVERTISEMENT