नागौर: शिक्षक दिवस पर सरकारी टीचर और नाबालिग छात्रा के बीच अश्लील चैट हुई वायरल

Kesh Ram

ADVERTISEMENT

नागौर: शिक्षक दिवस पर सरकारी टीचर और नाबालिग छात्रा के बीच अश्लील चैट हुई वायरल
नागौर: शिक्षक दिवस पर सरकारी टीचर और नाबालिग छात्रा के बीच अश्लील चैट हुई वायरल
social share
google news

Obscene chat between teacher and student went viral: राजस्थान (rajasthan news) में शिक्षक दिवस पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार कर दिया. एक सरकारी टीचर (Gov Teacher) ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर धीरे-धीरे उससे वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने लगा. आरोपी शिक्षक ने अश्लील चैट कर छात्रा पर शादी करने के लिए दबाव भी बनाया. जब उसने मना कर दिया तो उसने अश्लील चैट और तस्वीरें वायरल कर दी.

पूरा मामला नागौर के निकटवर्ती गांव अलाय के पास स्थित ढाणियों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. यहां के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र विश्नोई का अपने ही विद्यालय की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने की तस्वीरें और चैट 2 दिन से वायरल हो रहे हैं. जब इस पूरे मामले को ‘राजस्थान तक’ चैनल के रिपोर्टर केशाराम गढ़वार ने प्रमुखता से उठाया तब जाकर लड़की के परिजनों ने श्री बालाजी थाने में मामला दर्ज करवाया.

12वीं कक्षा में पढ़ती है नाबालिग छात्रा

गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक के पिता राजकीय सेवा से रिटायर्ड हैं. वहीं उसका भाई मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है और एक बहन राजकीय पुलिस में सेवारत है. फिर भी आरोपी टीचर ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से अश्लील हरकतें कीं. छात्रा नाबालिग है और 12वीं कक्षा में पढ़ती है.

ADVERTISEMENT

श्री बालाजी थाने के एसएचओ अमरचंद गोरा ने बताया कि हमारे थाना इलाके के सरकारी विद्यालय के शिक्षक और छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल हुए हैं. पीड़िता नाबालिग है और आरोपी शिक्षक के स्कूल में ही 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं. पीड़िता छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट समेत कई अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी शिक्षक को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें: पालीः कारोबारी को बंधक बनाकर 3 किलों सोने की लूट! मामले का सच जानकर पुलिस के भी उड़े होश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT