अनामिका की हत्या करने से पहले आरोपी पति अपने दोनों बच्चों के पास पहुंचा था. उसने बच्चों को धमकाते हुए कहा कि "आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं." यह कहकर आरोपी वहां से चला गया और फिर उसने गोली मारकर अनामिका की हत्या कर दी.
'नारी कलेक्शन' चलाती थी अनामिका
अनामिका पति से अलग किराए के मकान में रहती थी. उसने अपने पिता की मदद से नागौर रोड पर कॉस्मेटिक और लेडीज वियर्स की दुकान खोल ली थी. उसकी यह दुकान 'नारी कलेक्शन' के नाम से है. यह वही दुकान है जिसमें अनामिका की हत्या की गई थी. वहीं उसका पति महिराम मेडिकल की दुकान चलाता था.