सिरोही: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर कार में हवाला के करोड़ों रुपए मिले, नोट गिनने के लिए मंगवाई मशीन
Sirohi news: सिरोही में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नोटों से भरी एक कार को पकड़ा. कार में आगे की दोनों सीटों के नीचे विशेष बॉक्स बनाकर उनमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थी. कार सवार लोग नोटों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो पुलिस ने दो […]
ADVERTISEMENT
Sirohi news: सिरोही में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नोटों से भरी एक कार को पकड़ा. कार में आगे की दोनों सीटों के नीचे विशेष बॉक्स बनाकर उनमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थी. कार सवार लोग नोटों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये नोट हवाला के जरिए उदयपुर से गुजरात ले जाए रहे थे. कार में 3 करोड़ 95 हजार की नकदी थी. मामला सिरोही के रीको थाना इलाके का है.
जानकारी के अनुसार आबूरोड के रिको थाना इलाके की मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसआई अमराराम की नजर पंजाब नम्बरों की एक क्रियेटा कार में बैठे युवको पर पड़ी. इस पर तैनात टीम को कार सवार संदिग्ध लगे तो जानकारी लेते हुए कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में 3 करोड़ 95 हजार रुपए की नकदी मिली.
सीटों के नीचे बनी थी नोट छुपाने की खास जगह
पुलिस ने बताया कि उनकी टीम को कार में आगे की सीटों के नीचे पार्टीशन कर बनाए गए एक विशेष हिस्से में छुपे नोटों के बंडल दिखे. कैश को कार से निकालकर मशीन की सहायता से गिनती की करवाई. गिनती में बरामद रकम 3 करोड़ 95 हजार थी. इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद वाहन सवारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर की. वहीं पुलिस ने इसकी सुचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी है.
ADVERTISEMENT
उदयपुर से अहमदाबाद जा रहा था कैश
पूछताछ के दौरान कार सवार दोनों युवकों ने पुलिस को बताया की वे गुजरात के पाटन के रहने वाले हैं और यह रकम उदयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे. पुलिस ने कार से बरामद रकम को जब्त कर दोनों आरोपियों जिग्नेश और कौशिक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बता दें राजस्थान-गुजरात सीमा साझा करते हैं, इसपर तस्करी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम कसने के उदेश्य से सिरोही पुलिस विशेष टीम बनाकर लगातार नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखती है. कुछ माह पूर्व इसी इलाके में पुलिस ने हवाला के लिए ट्रांसपोर्ट की जा रही ऐसी एक बड़ी राशी पकड़ी थी. जिसमें पुलिस ने करोड़ों की कैश बरामद की थी.
यह भी पढ़ें: रणथंभौरः 7 दिन में 2 बाघ-बाघिन और एक शावक की मौत, मृत अवस्था में मिली टी-114
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT