Sukhdev Singh Gogamedi Murder: रोहित गोदारा के घर पहुंची पुलिस, इधर 11 मांगों पर बनी सहमति

ADVERTISEMENT

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: रोहित गोदारा के घर पहुंची पुलिस, इधर 11 मांगों पर बनी सहमति
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: रोहित गोदारा के घर पहुंची पुलिस, इधर 11 मांगों पर बनी सहमति
social share
google news

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम बीकानेर के लूणकरणसर के तेजाना फांटा स्थित रोहित गोदारा के घर पहुंची है. गौरतलब है कि रोहित गोदारा (Rohit Godara) उर्फ रोहित स्वामी कुख्यात गैंगस्टर है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bisnoi Gang) से जुड़ा हुआ है. गोदारा का नाम सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में सामने आने के बाद बीकानेर पुलिस उनके घर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

गौरतलब है कि जयपुर स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में अंदर घुसकर उन्हें 4 गोली मारी गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित राजपूत समाज ने प्रदेशभर में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन किया. हालांकि अब राजपूत समाज और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है.

रोहित गोदारा ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने खुद सोशल मीडिया पर लिखकर गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “राम-राम भाइयों, आज जो यह सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है वह हमने करवाई है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था. और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.”

इन 11 मांगों पर बनी सहमति

राजपूत समाज और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने 11 मांगों पर सहमति बनने के बाद गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है. एनआईए द्वारा जांच, खामियों की न्यायिक जांच, गोगामेड़ी के परिवारजनों को सुरक्षा और परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने जैसी 11 मांगों पर राजपूत समाज की प्रशासन के साथ सहमति बनी है.

ADVERTISEMENT

यहां पढ़ें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर दिनभर की अपडेट

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT