ज्वैलरी शॉप में लूट की थी योजना, पुलिस ने 4 बदमाश को धर दबोचा, रात के अंधेरे में एक आरोपी फरार
Dholpur News: धौलपुर में डकैती की योजना बनाते हुए 4 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. पकड़े गए बदमाशों में 3 यूपी के है. सभी बदमाश बड़ी लूट की तैयारी कर रहे थे. बदमाशों के कब्जे से दो अवैध कट्टे और आधा दर्जन कारतूस बरामद किए. सभी बदमाश रीको औद्योगिक एरिया में डकैती की योजना बना […]
ADVERTISEMENT
Dholpur News: धौलपुर में डकैती की योजना बनाते हुए 4 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. पकड़े गए बदमाशों में 3 यूपी के है. सभी बदमाश बड़ी लूट की तैयारी कर रहे थे. बदमाशों के कब्जे से दो अवैध कट्टे और आधा दर्जन कारतूस बरामद किए. सभी बदमाश रीको औद्योगिक एरिया में डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे 315 बोर और आधा दर्जन ज़िंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. जिनसे कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही हैं. पकड़े गए बदमाश में मानवेन्द्र उर्फ मनीष पुत्र राधेश्याम, विनोद पुत्र अर्जुनसिंह, अभिमन्यु उर्फ भोला पुत्र उदयसिंह और पिन्टू उर्फ राजेन्द्र शामिल हैं. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं.
पुलिस जाब्ता रीको औधोगिक क्षेत्र में सेंट कोनाइस स्कूल के पास पहुंचा. जहां खंडरनुमा हो चुकी फैक्ट्री में सभी बदमाश योजना बना रहे थे. पुलिस को देख बदमाश रात के अंधेरे में भागने लगे तो घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया गया. जबकि 1 बदमाश फरार होने में कायमाब हुआ. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी लेकर हथियार बरामद किए. पूछताछ में सामने आया कि शहर के सैपऊ रोड़ पर ज्वैलर्स की दुकान पर लूट करने के इरादे से रैकी की गई. वहीं, जिले के मनिया थाना में भी किसी सेठ के घर रात को डकैती डालने की भी योजना थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT