लड़कियों के बाथरूम में गुप्त कैमरा, वाईफाई से कनेक्टेड चिप, सच्चाई जान उड़े होश
Udaipur crime news: उदयपुर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक मकान मालिक की शर्मनाक हरकत का खुलासा होने के बाद किराएदार लड़कियों के होश फाख्ता हो गए. शादीशुदा और दो बेटियों के पिता ने 3 लड़कियों को किराए पर फ्लैट दिया था. उनके फ्लैट के बेडरूम और बाथरूम में चुपके से गुप्त […]
ADVERTISEMENT
Udaipur crime news: उदयपुर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक मकान मालिक की शर्मनाक हरकत का खुलासा होने के बाद किराएदार लड़कियों के होश फाख्ता हो गए. शादीशुदा और दो बेटियों के पिता ने 3 लड़कियों को किराए पर फ्लैट दिया था. उनके फ्लैट के बेडरूम और बाथरूम में चुपके से गुप्त कैमरा लगाया था.
लड़कियों ने आरोपी के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी ने लड़कियों के फ्लैट में गुप्त कैमरा लगाना कबूल किया. साथ ही उसके मोबाइल से लड़कियों के अश्लील वीडियोज भी मिले हैं.
मोबाइल में लड़कियों को देखता था
बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में 3 लड़कियों ने फ्लैट किराए पर लिया था. जुलाई में ये लड़कियां घर गई थीं. तब डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट खोलकर आरोपी ने उसमें गुप्त कैमरे फिट कर दिए. उन कैमरों में चिप लगे थे जो वाईफाई के जरिए कनेक्ट थे. इससे आरोपी ने आपना मोबाइल कनेक्ट किया था, जिससे ये वीडियोज देखता और रिकॉर्ड कर लेता था. आरोपी के मोबाइल से 9 अश्लील वीडियोज मिले हैं. उसके मोबाइल का 1 साल का रिकॉर्ड खंगाला गया जिसमें उसने ऐसे कई वीडियो देखे और डिलीट किए हैं.
ADVERTISEMENT
इलेक्ट्रिशियन ने किया खुलासा
इधर लड़कियों के फ्लैट में एक दिन शॉर्ट सर्किट हो गया. उन्होंने बाहर से इलेक्ट्रिशियन बुला लिया. इलेक्ट्रिशियन ने देखा कि बेडरूम में कैमरे लगे हैं. उसने लड़कियों को बताया. लड़कियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन की तो बाथरूम समेत पूरे फ्लैट के तीन स्थानों पर गुप्त कैमरे मिले.
कंप्यूटर में मास्टर है आरोपी
आरोपी राजेंद्र सोनी आईटी एक्सपर्ट है और कंप्यूटर में मास्टर डिग्री ली है. आरोपी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी करता है. उसके पास से कई गुप्त कैमरे भी बरामद हुए हैं. पुलिस की मानें तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसे पुलिस ने कोर्ट में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया था. फिर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ग्राम विकास अधिकारी पर महिला ने लगाया दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, जानें
ADVERTISEMENT