Udaipur: शादीशुदा बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को जिंदा जलाया! सामने आई अनैतिक संबंधों की कहानी

Satish Sharma

ADVERTISEMENT

प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

डूंगरपुर (dungarpur crime news) के बिछावाड़ा थाना इलाके में 48 वर्षीय अधेड़ का शव अजधली हालत में मिला.सूचना पर पुलिस पहुंची. घर के दरवाजे के पीछे अधेड़ की अजधली लाश थी. घर का सामान भी जला हुआ था. महेंद्र गमेती ने थाने में पिता की हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कराई. महेंद्र ने बताया कि उसके पिता कावजी गमेती 26 अगस्त की रात की खाना खाकर सड़क के उस पार बने दूसरे मकान में सोने चले गए. 

बेटे ने बताया कि अगले दिन सुबह वे लौटे नहीं. ऐसे में भाणेज अहारी उन्हें देखने गया. देखा कि उनका शव दरवाजे के पीछे अधले हालत में पड़ा है और घर का सामान भी जला है. इसके बाद उसने घरवालों को बताया. घर वालों ने 27 अगस्त को बिछावाड़ा थाने में सूचना दी और मामले में केस दर्ज कराया. 

अनैतिक संबंधों का मिला इनपुट

इधर मृतक की बहन निर्मला ऊर्फ मंजुला के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंधों का इनपुट पुलिस को मिला. पुलिस ने इस संबंध में मृतक की बहन से जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पता चला कि निर्मला की शादी देवीलाल अहारी से हुई है पर वो दरियापाड़ा निवासी लक्ष्मण गमेती से प्यार करती है. यही बात निर्मला के भाई कावजी गमेती को खटक रही थी. कावजी इन प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे थे जो निर्मला को स्वीकार नहीं था. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भाई के कत्ल की रच डाली साजिश 

आरोप है कि निर्मला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या की साजिश रची. इधर निर्मला के प्रेमी लक्ष्मण ने एक अन्य के साथ मिलकर कावजी के ऊपर रात में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. इससे कावजी की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी बहन निर्मला, उसके प्रेमी और एक बाल अपचारी को पकड़ा है. इनसे और पूछताछ हो रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT