Bikaner: इशप्रीत ने जिसे दिल दिया..उसी शख्स ने यूं दिया दगा, लवस्टोरी का हैरान कर देना वाला अंत

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bikaner Crime Story: एक लड़की जिले मॉडलिंग करने का शौक था, एक लड़की जो मायानगरी की चकाचौंध में सितारा बनकर चमकना चाहती थी, एक लड़की जिसकी हरसत थी कि वो भी एक दिन बड़ी हिरोइन के नाम से मशहूर हो जाए.

social share
google news

Bikaner Crime Story: एक लड़की जिले मॉडलिंग करने का शौक था, एक लड़की जो मायानगरी की चकाचौंध में सितारा बनकर चमकना चाहती थी, एक लड़की जिसकी हरसत थी कि वो भी एक दिन बड़ी हिरोइन के नाम से मशहूर हो जाए.  क्राइम सीन में आज हम जो कहानी लेकर आए हैं, उसमें प्यार है, इजहार है, प्यार के नाम पर एक ऐसा धोखा भी है, जिसने प्यार जैसे पवित्र रिश्ते का भी कत्ल कर डाला. 

यूं तो कोई भी कहानी शुरुआत से ही शुरु होती है, लेकिन आज की कहानी की शुरुआत कहानी के बीच से होगी....शुरुआत भी बताएंगे उससे पहले बीच की कहानी सुनना ज्यादा जरूरी है. कुछ दिन पहले ही राजस्थान के बीकानेर जिले में एक लड़की का शव एक मकान से बरामद होता है, शव को देखकर ही पता चल गया था कि उसने अपनी जान दी है. मरने वाली लड़की का नाम था मॉडल, इशप्रीत को मॉडलिंग का शौक था. पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मौत से चार दिन पहले ही मॉडल इशप्रीत के बॉयफ्रेंड जयराज ने उसके दो मकान अपने नाम पर करवाए थे. एक महीने पहले ही मॉडल के नाम पर करीब 50 लाख रुपए कीमत  वाली एक लग्जरी कार भी खरीदी गई थी. इस कार को भी उसका बॉयफ्रेंड जयराज ही इस्तेमाल करता था. पुलिस को शक है कि ये सब  कुछ एक बड़ी प्लानिंग के तहत किया गया था. 

इशप्रीत की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई

क्या जयराज को पता था कि उसकी प्रेमिका इशप्रीत की मौत होने वाली है, क्या इसीलिए जयराज ने उसके मरने से पहले उसकी तमाम प्रॉपर्टी को अपने नाम पर करवा लिया था. इशप्रीत का शव मिला तो शुरुआती जांच में शक की सुई उसके ब्वॉयफ्रैंड पर ही गई, और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया. मृतक युवती के पिता ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज करवाया है. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इशप्रीत के 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर

इशप्रीत एक मॉडल होने के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर​ भी थी, 26 साल की ​​​​​इशप्रीत कौर बीकानेर में खतुरिया कॉलोनी के  मन मंदिर के पास रहती थी. वो 26 जुलाई को मुक्ता प्रसाद इलाके में बीकाजी सर्किल के पास स्थित एक घर में मरी हुई पाई गई. ये घर किसी और का नहीं बल्कि उसके बॉयफ्रेंड जयराज तंवर का था, जब इशप्रीत का शव मिला तब जयराज उसके पास ही बेहोशी की हालत में पाया गया. जिसे पुलिस ने इलाज करवाने के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया. इंस्टाग्राम पर इशप्रीत के 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.

8 साल से दोनों थे संपर्क में

पुलिस की जांच में अब तक जो तथ्य सामने आये हैं उनसे पता चलता है कि जसप्रीत और जयराज पिछले आठ साल से एक दूसरे के संपर्क में थे, दोनों साथ रहते थे, कई बार इनके बीच लड़ाई-झगड़े भी होते थे, हालाकि इशप्रीत अपने प्रेमी जयराज को लेकर काफी सीरियस थी. 

ADVERTISEMENT

प्रेमी को गिफ्ट की थी फॉर्च्यूनर

पुलिस की मानें तो इशप्रीत के नाम पर उसके दो मकान थे. एक पवनपुरी और दूसरा खतुरिया कॉलोनी में था. दोनों मकानों की कीमत भी बहुत ज्यादा थी, इशप्रीत जयराज पर भरोसा करती थी उसे दिलोजान से चाहती थी, शायद इसीलिए जयराज के एक बार कहने पर ही उसने अपने दोनों मकान उसके नाम पर कर दिए. जयराज को लग्जरी कार का भी शौक था, दोनों मकान अपने नाम पर करवाने के बाद उसने इशप्रीत से एक कार की डिमांड की, तब इशप्रीत ने अपने प्रेमी की ये डिमांड भी पूरी कर दी, उसके लिए पचास लाख रुपए की लग्जरी कार खरीदी, लेकिन उसके लिए इशप्रीत को तैंतीस लाख रुपए का लोन लेना पड़ा वो भी अपने गहनों को गिरवी रखकर. 

ADVERTISEMENT

प्रेमी की प्लानिंग से थी अनजान

जयराज की सारी डिमांड आसानी से पूरी हो चुकी थी, लेकिन उसके शैतानी दिमाग में क्या प्लान चल रहा है, इससे उसकी प्रेमिका इशप्रीत अनजान थी, जयराज को शक था कि इशप्रीत का कई और लोगों के साथ भी रिलेशन है, जयराज ने धीरे धीरे इशप्रीत को नशे की आदत लगाना शुरु कर दिया.

नशे का आदी बनाया

पुलिस के मुताबिक जयराज की जब सारी डिमांड पूरी हो गई तब वो किसी तरह से इशप्रीत को अपनी जिंदगी से निकाल फेंकने के तरीके खोजने लगा, इसीलिए उसने इशप्रीत को नशे की ऐसी लत लगा दी, कि इशप्रीत भी नशा किए बिना रह नहीं पाती थी, जयराज ने उसे नशे का ऐसा आदी बना दिया था कि एक दिन जब उसे नशा नहीं मिला तो उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर डाली. 

प्यार का अंत

जयराज ने अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए ही इशप्रीत को मोहरा बनाया था, वो सच्चा प्यार करने का नाटक करता था, क्योंकि उसे ये बात अच्छी तरह से पता थी कि इशप्रीत एक पैसे वाले घर की लाड़ली थी, और उसके घरवाले भी उसकी सारी इच्छाएं पूरी कर दिया करते थे, लिहाजा जयराज ने सोचा कि इससे अच्छी सोने की चिड़िया और कहां मिलेगी, अपने झूठे प्यार में फंसाकर जयराज ने अपनी प्रेमिका को ही मरने पर मजबूर कर दिया. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT