Video: लड़की के प्यार में ऐसा पागल, कभी भी पहुंच जाता था घर, फिर हुआ ऐसा कांड कि जानकर कांप जाएगी रूह!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

बालोतरा जिले से एक रूह कंपां देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड इस हद तक टॉर्चर करती है कि उसकी जान ही चली गई.

social share
google news

राजस्थान (Rajasthan Crime News) के बालोतरा जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड (girlfriend) पहले फोन करके घर बुलाती है और फिर इस हद तक टॉर्चर करती है कि उसकी जान ही चली गई. या यूं कहें कि पूरी प्लानिंग के साथ उसका कत्ल किया गया. लड़की के परिवार के करीब 10 से 12 लोग एक अकेले लड़के को घेरकर उसके साथ मारपीट करते हैं और फिर उसे पेशाब पिलाया जाता है. पूरे कांड के बाद इन लोगों ने जो कहानी सुनाई वो सुनकर आप भी हिल जाएंगे.

दरअसल, बालोतरा (balotara news) का एक 25 साल का नौजवान लड़का मगाराम था. वह रिफाइनरी में अच्छी-खासी नौकरी करता था. उसकी गर्लफ्रेंड जेठी, जो उससे प्यार करने का वादा करती और साथ जीने-मरने की कसमें खाती थी. वही उसे एक रोज़ अपने घर बुलाती है. मगाराम सारा काम-धंधा छोड़कर बस पकड़ता है और सीधा 70 किमी दूर रहने वाली अपनी माशुका के घर पहुंचता है. लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि प्यार में उसका ये अंजाम होगा.

लड़की के परिजनों को घर में लगवाने पड़े थे कैमरे

मगाराम का जेठी के साथ लंबे समय से रिश्ता चल रहा था. वो उससे शादी के ख्वाब देखता था. एक-आधा बार तो वो जेठी से मिलने के लिए उसके घर में घुस गया. हालांकि जेठी के परिवार वालों ने तब उसे सिर्फ समझाकर और मां-बाप से शिकायत करके छोड़ दिया. मामला यहां तक बढ़ गया कि मगाराम पर नजर रखने के लिए जेठी के परिवारवालों ने घर में सीसीटीवी कैमरे तक लगवा दिए ताकि मगाराम उनकी बेटी से नहीं मिल पाए.

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT