Jaipur: CM की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने की युवक की हत्या, सामने आया खौफनाक CCTV

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

क्षितिज बैट लेकर घर के बाहर आया और ताबड़तोड़ मोहन के सिर पर एक के बाद एक चार वार कर उसे अधमरा कर दिया.

social share
google news

राजस्थान (Rajasthan news) के जयपुर (Jaipur crime news) में गुस्से में आपा खो चुके एक पुलिसकर्मी के बेटे ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या करने वाले आरोपी का नाम क्षितिज शर्मा है जो पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा का बेटा है. बड़ी बात यह है कि आरोपी के पिता फिलहाल मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात हैं और पिता के सामने ही आरोपी बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं घटना के बाद इंस्पेक्टर पिता अपनी गाड़ी से गंभीर अवस्था में घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी. दिल दहलाने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसको देख हर कोई हैरान है.

घटना जयपुर के करणी विहार थाना इलाके का है. यहां रजनी विहार पार्क के सामने बीती रात करीब 10:30 बजे इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के घर के आगे शराब के नशे में धुत मोहनलाल उत्पात मचा रहा था. इसी दौरान क्षितिज घर के अंदर स्कूटी पार्क कर रहा था. तभी उसकी मोहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद क्षितिज बैट लेकर घर के बाहर आया और ताबड़तोड़ मोहन के सिर पर एक के बाद एक चार वार कर उसे अधमरा कर दिया. इसी बीच आरोपी का पिता इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा भी घर के बाहर पहुंचे, लेकिन आरोपी युवक पिता के सामने ही उस पर वार करता रहा. इसके बाद पिता के बीच में आने के बाद आरोपी बेटा रुका, लेकिन तब तक मोहन ओंधे मुंह जमीन में गिर चुका था.

इसके बाद सभी के हाथ पांव फूल गए. इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी घर से निकाली और आरोपी बेटे की मदद से तुरंत मोहन को लहूलुहान अवस्था अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस के तमाम उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक क्षितिज को हिरासत में ले लिया. आरोपी से पूछताछ चल रही है. मृतक मोहनलाल आगरा का रहने वाला है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजन जयपुर पहुंच गए हैं. इधर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन गुस्साए परिजन आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि घटना को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT