Udaipur: घायल छात्र का हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, इधर फैल गई ऐसी अफवाह कि मस्जिद के नीचे हंगामा करने लोग!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान के उदयपुर में स्कूली छात्र पर हमले के बाद ,से स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. शहर के कई इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात है. घायल छात्र का एमबी हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज चल रहा है.

social share
google news

राजस्थान के उदयपुर में स्कूली छात्र पर हमले के बाद ,से स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. शहर के कई इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात है. घायल छात्र का एमबी हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज चल रहा है. जिसके लिए प्रशासन हर संभव बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवा रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक समस्या यह है कि शहर में अफवाहों का दौर थमता नहीं दिख रहा. भले ही नेटबंदी लागू हो चुकी है, लेकिन फिर भी अफवाह पर नियंत्रण पाना मुश्किल दिख रहा है. रविवार सुबह भी बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई और इसके बाद घायल के समाज जनों ने अंजुमन मज्जिद के नीचे हंगामा खड़ा कर दिया.

छात्र की मां बेसुध हो गई और पिता लगातार प्रशासन से अपडेट ले रहे हैं. रविवार को सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर आईं और अंजुमन एरिया में जय श्री राम के नारे लगाती हुई घंटाघर की ओर चली गईं. उदयपुर एसपी ने घायल छात्र के पिता को आश्वस्त किया कि बच्चे की हालत स्थिर है और अफवाहों पर ध्यान ना दे. जो भी अपडेट होगी, वो प्रशासन की ओर से बताया जाएगा.

 

 

स्कूली छात्रों के झगड़े में जल उठा उदयपुर!

बता दें कि 16 अगस्त को शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे छात्र के भी चोटें आई हैं. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया. हालांकि उसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. घटना में घायल छात्र की पहचान खैरादीवाड़ा निवासी देवराज पुत्र पप्पूलाल मोची के तौर पर हुई है. 

जानकारी के मुताबिक अयान और देवराज दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र हैं. स्कूल में इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस वक्त स्कूल के अंदर होने से दोनों अलग हो गए. लेकिन लंच ब्रेक के दौरान जैसे ही दोनों स्कूल गेट के बाहर आए, तब अयान कहीं से चाकू ले आया. देवराज से झगड़ते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसी मामले के बाद माहौल गरमा गया और शहर में आगजनी-तोड़फोड़ की घटना हुई.  

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT