VIDEO: गैंगस्टर आनंदपाल-राजू ठेहट की दुश्मनी पर पहली बार बड़ा खुलासा, लेडी डॉन अनुराधा ने खोले कई बड़े राज

ADVERTISEMENT
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जेठड़ी (Kala Jathedi) 12 मार्च को शादी करने दा रहे हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था में लगा है.
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जेठड़ी (Kala Jathedi) 12 मार्च को शादी करने दा रहे हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था में लगा है. दोनों गैगस्टर द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल में शादी करने जा रहे हैं. इस शादी में 100 से 150 लोगों के शामिल होंगे. इसके लिए गैंगस्टर संदीप को पैरोल दी गई है. लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का इंटरव्यू ने इंटरव्यू में राजू ठेहट और आनंदपाल की दुश्मनी पर बेबाक जवाब दिए.देखिए पूरा इंटरव्यूं...