अनाथ बेटियों के लिए ऑनलाइन मांगी थी क्राउडफंडिंग, हो गया बड़ा फ्रॉड

Rajasthan News: बाड़मेर जिले के सिणधरी में कुछ दिन पहले हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपति और उसके 4 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई थी. दंपति की मौत के बाद उसकी 7 बेटियां अनाथ हो गई थी. जब इन बेटियों के आर्थिक सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चली तो मात्र […]

फोटो: दिनेश बोहरा
फोटो: दिनेश बोहरा
social share
google news

Rajasthan News: बाड़मेर जिले के सिणधरी में कुछ दिन पहले हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपति और उसके 4 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई थी. दंपति की मौत के बाद उसकी 7 बेटियां अनाथ हो गई थी. जब इन बेटियों के आर्थिक सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चली तो मात्र 50 घंटे में बाड़मेर समेत देश के लोगों ने 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता इकट्ठा कर दी. वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में छेड़छाड़ कर अकाउंट नंबर और फोन पे नंबर बदलकर फ्रॉड करने लगे. अब इस फ्रॉड के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरसअल, मालपुरा निवासी भगाराम ने बालोतरा थाने में 19 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था कि मृतक दंपति की 7 बेटियों की देखरेख और परवरिश के लिए चलाई जा रही मुहिम में कुछ असमाजिक तत्व सोशल मीडिया पर अकाउंट नंबर और फोन पे नंबर बदलकर फ्रॉड कर रहे हैं और लोग उनके खाते में पैसे भी जमा कर रहे हैं. जिसके बाद बालोतरा पुलिस ने सुरेंद्र कुमार नामक ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि भगाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना स्तर पर टीम बनाकर जांच पड़ताल शुरू की. 7 बहनों में बड़ी बहन ओमी के खाता और फोन पे नंबरों को एडिट करने के मामले में नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की. इस मामले में पुलिस ने गिड़ा लापूंदडा निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र सुरताराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

कंटेंट: दिनेश बोहरा

    follow on google news
    follow on whatsapp