Rajasthan News: महिला अत्याचार के मामले के मुद्दे पर बीजेपी लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर देती है. इस बार दौसा में राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. जिसे पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दौसा के पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि पीड़िता ने विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे सहित अन्य साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.
दरअसल, कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पिछले साल मार्च में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था. नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप में विधायक के बेटे का नाम सामने आने के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया था. लेकिन विधायक जौहरी लाल मीणा ने इसे षडयंत्र का मामला बताया.
पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी विवेक शर्मा और नरेश समलेटी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, विधायक पुत्र दीपक मीणा को आरोपी नहीं मानते हुए न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी. लेकिन पॉक्सो कोर्ट ने कहा जांच गलत है और फिर 17 वारंट जारी किए. इस मामले में हाईकोर्ट ने एसपी को भी तलब किया. जिसके बाद दीपक मीणा की गिरफ्तारी हुई.
यह भी पढ़ेंः पेपर लीक मामले में एक्शन में राजस्थान सरकार, नकल माफिया के घर पर चलेगा बुलडोजर!
1 Comment
Comments are closed.