मुख्य खबरें वीडियो

धौली मीणा का यूरोप का एक और वीडियो वायरल, यूजर्स के आए मजेदार कमेंट, पूछा- वहां भी ऐसा होता है क्या?

तस्वीरः राजस्थान तक

Dhauli Meena viral video: यूरोप के माल्टा में अपने रील्स वायरल होने के चलते सुर्खियों में रहने वाली धौली मीणा का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपको वहां भी चने मिल गए, तो एक यूजर ने लिखा कि अपने जयपुर में तो बाल्टी में डूबा कर धोते हैं, इस टाइम कहा है छोले. वहीं, किसी ने सवाल किया कि वहां इन दिनों में चने होते हैं क्या? तो एक यूजर ने लिखा कि बहन यूरोप में भी मिलते है क्या चने.

रअसल, धौली ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह हरे चने खाते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि धौली मीणा दौसा जिले की रहने वाली हैं. इस वक्त में अपने पति के साथ यूरोप के माल्टा में रहती हैं. दौसा के निमाली गांव की धोली के आईएफएस पति लोकेश मीणा यूरोपीय देश माल्टा में पोस्‍टेड हैं.

अपने देसी अंदाज के चलते पॉपुलर हो चुकी धौली का सबसे पहले बीच पर बिकनी गर्ल्स के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद लोगों ने धौली की काफी तारीफ की थी. लोग कह रहे थे कि धौली विदेश में रहते हुए भी भारतीय संस्कृति और यहां की परंपरा को नहीं भूली हैं. धौली के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

Dausa’s Dhauli once again rocked the beach!

एक चूक से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! साइबर ठगों से कैसे रहे सावधान, जानें जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस