Dholpur News: धौलपुर जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 17 वर्षीय दलित नाबालिग से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक ने नाबालिग के अश्लील फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई माह तक दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी युवक को अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि बाड़ी उपखंड इलाके की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका ने एक युवक के चंगुल से छूटकर 5 दिसंबर को पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमे उसने बताया कि चार माह पहले आरोपी महादेव पुत्र रामस्वरूप ने उसे काम दिलवाने के बहाने अपने घर पर बुलाया. इसके बाद आरोपी ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. बेहोशी की हालत में आरोपी महादेव ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील फोटो खींच लिए.
जब पीड़ित नाबालिग को होश आया तो आरोपी ने पीड़ित नाबालिग को मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखा कर धमकी दी कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर बदनामी कर दूंगा. पीड़ित नाबालिग ने बदनामी के डर से घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया.
रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद आरोपी महादेव अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक-दो दिन छोड़कर नाबालिग बालिका को अपने घर बुलाकर हवस का शिकार बनाने लगा. एक व दो दिसम्बर की रात को आरोपी महादेव अश्लील फोटो की दम पर उसे अपने साथ बाहर ले गया. वहां भी आरोपी ने रोजाना की तरह दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब आरोपी महादेव चार दिसम्बर को पीड़ित नाबालिग को साथ लेकर जा रहा था तो पीड़िता उसके चंगुल से छूट कर पुलिस थाने पहुंच गई,
जहां उसने पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने नाबालिग बालिका के बयान दर्ज कर रेप संबंधी मेडिकल कराकर आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4, 3-1(एस), (डब्ल्यू), 3-2(वी) एवं एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी महादेव को गिरफ्तार कर लिया है.
1 Comment
Comments are closed.