धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक ने DSP की गाड़ी पर किया था हमला
Dholpur Crime: राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने 2 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनमें से एक बदमाश ने तो डीएसपी की गाड़ी पर हमला भी किया था. धौलपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान धीरज गुर्जर और अशोक उर्फ छन्नों को गिरफ्तार कर लिया […]

Dholpur Crime: राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने 2 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनमें से एक बदमाश ने तो डीएसपी की गाड़ी पर हमला भी किया था. धौलपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान धीरज गुर्जर और अशोक उर्फ छन्नों को गिरफ्तार कर लिया जिन पर क्रमश: 1 हजार और 2 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 वर्षीय धीरज गुर्जर निवासी नथुआ का पुरा मौरोली को शहर की महात्मा नंद की बगीची के पास से अवैध कट्टा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है. धीरज गुर्जर ने 3 जनवरी को अवैध चम्बल बजरी के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान धौलपुर शहर सीओ सुरेश सांखला की सरकारी गाडी पर हमला कर फायरिंग की थी. हमले में सीओ सांखला बाल-बाल बच गए थे. इसका मामला कोतवाली पुलिस थाना पर दर्ज हुआ था.
वहीं दूसरे बदमाश 28 वर्षीय अशोक उर्फ छन्नो निवासी पायलेन का पुरा मौरोली को पुलिस ने आईटीआई कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है. छन्नो चोरी समेत अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. पकड़े गए दोनों बदमाशों पर धौलपुर पुलिस की ओर से इनाम भी घोषित था और दोनों हार्डकोर अपराधी हैं.