राजनीति

BJP के पूर्व विधायक ने लगाए आरोप, कांग्रेसी विधायक गिर्राज मंलिगा को बताया कमीशनखोर

तस्वीरः उमेश मिश्रा

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में निर्माणाधीन बाईपास रिंग रोड को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी के बाद सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा इस मामले में आमने-सामने हो गए. गुर्जर के रिश्तेदार ने रिंगरोड निर्माण को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की तो मलिंगा ने जसवंत गुर्जर पर विकास में रोड़ा लगाने के आरोप लगा दिए.

इधर, सोमवार को भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मलिंगा पर दबंगई करने का आरोप लगाया. कांग्रेसी विधायक को घेरते हुए कहा कि रिंगरोड का निर्माण सर्कुलर के मुताबिक नहीं हो रहा है. जो शर्त और टेंडर प्रक्रिया है, उसका उल्लंघन कर मलिंगा प्रशासन से सांठगांठ कर निर्माण कार्य कर रहे हैं. विधायक मलिंगा के चहेते लोगों ने पहले ही बाईपास की आसपास जमीन को खरीद लिया था. ऐसे में भू-माफियाओं की जमीन के आसपास अव्यवस्थित तौर पर बाईपास को निकाला जा रहा हैं.

पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि विधायक मलिंगा के दलालों ने पहले ही जमीन को खरीद लिया था. उन्हीं की जमीन के मुताबिक रिंगरोड का प्लान बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाड़ी शहर के अंदर पेयजल योजना के अंतर्गत करीब 35 करोड़ की लागत से पाइप लाइन डाली जा रही है. उस पाइप लाइन का काम कछुआ चाल से भी धीमा चल रहा है.  बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कमीशनखोरी का खेल चल रहा है.

कांग्रेसी विधायक ने आरोपों का किया खंडन
दूसरी ओर, गिर्राज सिंह मलिंगा ने इन आरोपों का खंडन किया. विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की सियासी जमीन खिसक चुकी है. राज्य सरकार ने बाड़ी और सैपऊ बाईपास निर्माण के लिए भारी भरकम बजट घोषित किया था. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक एक पैसे का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर सकते हैं. उनकी ओर से लगाए गए आरोप निराधार, बेबुनियाद और तथ्यहीन है.

गौरतलब है कि यह पूरा मामला एनएच 123 से बाड़ी मार्ग को जोड़ने वाले निर्माणाधीन बाईपास का है. निर्माणाधीन बाईपास को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में निर्माणाधीन बाईपास को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए