धौलपुर: विद्युत कर्मचारी को ग्रामीणों ने पीटा, बकाया वसूली करने गई थी टीम, 2 कर्मचारी हुए घायल
Dholpur: धौलपुर जिले में विद्युत निगम द्वारा चलाये जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत बुधवार की शाम को सरमथुरा उप खंड के सुरारी फीडर के गांव बल्लापुरा में विद्युत निगम की टीम पर ग्रामीण उपभोक्ताओं से बकाया वसूली करने गई तो ग्रामीणों ने एकराय होकर उन पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गए […]

Dholpur: धौलपुर जिले में विद्युत निगम द्वारा चलाये जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत बुधवार की शाम को सरमथुरा उप खंड के सुरारी फीडर के गांव बल्लापुरा में विद्युत निगम की टीम पर ग्रामीण उपभोक्ताओं से बकाया वसूली करने गई तो ग्रामीणों ने एकराय होकर उन पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गए पथराव में दो विद्युत कर्मी घायल हो गये हैं.
सहायक अभियंता महेश सैनी ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया जा रहा है. वसूली अभियान को लेकर बुधवार को निगम की एक टीम गांव बल्लापुरा पहुंची थी. जहां कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये हमले की सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता हरिओम शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल दो विद्युत कर्मी हुक्म सिंह और जय सिंह को लेकर सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां घायल विद्युत कर्मी जय सिंह ने कनिष्ठ अभियंता को घटना के बारे जानकारी देकर बताया कि गांव बल्लापुरा के आधा दर्जन ग्रामीणों ने एकराय होकर कार्रवाई का विरोध करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कार्मिको को पकड़ कर पेट में लात घूसे मारते हुए सिर में पत्थरों से वार किया. ग्रामीणों के हमले से दो कार्मिक घायल हो गए. सरमथुरा अस्पताल से घायल कार्मिक जय सिंह को करौली रैफर कर दिया. जबकि हुक्म सिंह का उपचार सरमथुरा अस्पताल पर किया जा रहा है. घटना को लेकर कनिष्ठ अभियंता हरिओम शर्मा ने सोने का गुर्जा पुलिस थाना पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कार्मिकों के साथ ग्रामीणों द्वारा की मारपीट विद्युत निगम कर्मियों में रोष व्याप्त है
यह भी पढ़ें...
बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सोने का गुर्जा थाना इलाके के बल्लापुरा गांव में विद्युत विभाग की टीम वसूली अभियान में गई हुई थी. टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. हमले में हुक्म सिंह और जय सिंह के चोटे आई है. जय सिंह को सरमथुरा से करौली रैफर कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में कनिष्ठ अभियंता हरिओम शर्मा ने सोने का गुर्जा पुलिस थाना पर तहरीर रिपोर्ट दी है. मामला आईपीसी की धारा 332,353 और एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया गया है.
Video: अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में गरजीं दिव्या मदेरणा, लगाए ये गंभीर आरोप