Dholpur news: धौलपुर में तेज ठंड का प्रकोप जारी है. शहर सहित ग्रमीण इलाको में सुबह तेज धुंध और कोहरा छाया रहा. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. सर्दी और ठंड से आमजन को भारी परेशानी हुई. लोग अलाव तापकर ठंड से बचने का जतन करते रहे. वहीं चाय-चाट के ठेलों पर लोगों की भीड़ देखी गई. पिछले एक सप्ताह से बढ़ी ठंड ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. हलांकि दिन मौसम खुल जाता है. जिससे धूप मिलने पर लोगों को सर्दी से राहत मिलती है.
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यहां अधिकतम तापमान 20.3 और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. जिससे दिन में भी ठंड का असर रहता है. वहीं मौसम विभाग ने धौलपुर में किसी प्रकार की शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया है.
बढ़ती ठंड से हाईवे और शहर के प्रमुख बाजारों में आवागमन में गिरावट देखी गई. आमजन के साथ पशु पक्षी एवं वन्य जीवों पर भी कड़ाके की सर्दी का असर देखा गया. कल से पड़ रही कड़ाके की सर्दी में आमजन बेहाल है. सर्दी के सितम से लोग दोपहर 12 बजे तक घरों मैं कैद रहे. एनएच 44,एनएच ग्यारह बी और एनएच 123 हाईवे पर आवागमन की रफ्तार काफी धीमी देखी गई. वाहन चालक सड़क मार्गों पर हैड लाइट जलाकर धीमी रफ्तार में सफर करते हुए दिखाई दिए. कड़ाके की सर्दी ने आमजन के साथ पशु पक्षी एवं वन्यजीवों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है.
1 Comment
Comments are closed.