Rajasthan News: राजस्थान में पुलवामा शहीदों को लेकर दो नेता आमने-सामने आ गए हैं. पुलवामा शहीदों की वीरांगना को लेकर बयान पर मचे बवाल के बाद अब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यू-टर्न ले लिया. धारीवाल का कहना है कि उन्होंने नाते जाने वाली बात तो कही ही नहीं. विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को उन्होंने कहा कि मंजू जाट के बारे में एक शब्द नहीं बोला. सिवाय इसके कि उसका देवर शादीशुदा है. मैंने सुंदरी देवी के लिए कहा कि वह नाते चली गई थी.
दरअसल, गुरुवार को विधानसभा में बहस के दौरान धारीवाल के बयान पर जमकर बवाल मचा था. जिसे लेकर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि अपनी पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा का भी विरोध झेलना पड़ा. जिसके चलते कैबिनेट मंत्री ने सफाई दी. धारीवाल ने कहा कि मैं अपना स्पष्टीकरण देना चाहता हूं. आप विधानसभा की वीडियो रिकॉर्डिंग देख लीजिए, मैंने कभी भी मंजू जाट के बारे में एक शब्द नहीं बोला.