Rajasthan: अब CET में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बदला फैसला
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया 'X' पर एक संदेश जारी करते हुए बताया कि अब सीईटी में माइनस मार्किंग नहीं रखी जाएगी.
ADVERTISEMENT
अब राजस्थान (Rajasthan news) में आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा यानी CET में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान खत्म होगा. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने की तरफ से जल्द ही प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया 'X' पर एक संदेश जारी करते हुए बताया कि अब सीईटी में माइनस मार्किंग नहीं रखी जाएगी.
इस संबंध में अलोक राज ने ट्वीट करते हुए कहा- 'CET exam के संदर्भ में अभी तक मिले बहुत सारे फीडबैक, ऑनलाइन फॉर्म्स की अभी तक भरी हुई संख्या में कमी और विभिन्न वर्गों के कैंडिडेट्स की सफल -असफल होने की संभावनाओं के विश्लेषण के बाद बोर्ड ने निर्णय है कि सीईटी exam में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाए। विज्ञप्ति शीघ्र जारी होगी।'
6 अगस्त को जारी किए आदेश में होगा सुधार
चूंकि 6 अगस्त को कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से CET के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसमें बताया गया था कि गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा. इस प्रावधान को लेकर बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं ने विरोध करना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि राजस्थान में सीईटी के स्कोर के जरिए अभ्यर्थी 11 भर्तियों के तहत भविष्य में होने वाले रिक्रूटमेंट में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें जनरल कटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है नहीं तो CET में अपात्र घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 फीसदी की छूट दी गई है. CET ग्रेजुएशन लेवल का फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 7 सितंबर है.
इधर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक और ट्वीट करते हुए कहा- 'CET स्नातक के सभी कैंडिडेट्स से फिर अनुरोध है कि शीघ्रता से अपने ऑनलाइन फॉर्म भरें, लास्ट डेट का इंतेज़ार न करें। लास्ट दिन पर कई बार वेबसाइट हैंग हों जाती है ऐसा में सुना है। इस बार लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। तो कृपया शीघ्र ही CET का फॉर्म भरे।'
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि सीईटी की परीक्षा 25-28 सितंबर के बीच होगी. इस परीक्षा का स्कोर एक साल के लिए मान्य होगा. इस एक साल के बाद अभ्यर्थी को फिर एग्जाम देना होगा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: RPSC ने किया कई परीक्षाओं का सिलेबस जारी, इन 6 एग्जाम की तारीखों की भी हुई घोषणा
ADVERTISEMENT