UPSC CSE Prelims 2024 Results Declared: यूपीएससी-प्रीलिम्स एग्जाम का परिणाम घोषित, ऐसे चेक कर सकते हैं स्कोर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी हो गए. यूपीएससी-प्री एग्जाम के रिजल्ट को आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी हो गए. यूपीएससी-प्री एग्जाम के रिजल्ट को आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि एग्जाम के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के कुल 1 हजार 56 पद भरे जाने की उम्मीद है.
यहां जानिए कैसे चेक कर सकते हैं UPSC CSE प्रीलिम्स का रिजल्ट:
upsc.gov.in पर जाएं
ADVERTISEMENT
‘What’s New’ टैब पर क्लिक कर CSE प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक खोलें.
इसमें एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज है.
ADVERTISEMENT
इसकी कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं.
ADVERTISEMENT
20 सितंबर को ही यूपीएससी-मैन्स
बता दें कि सामान्य अध्ययन पेपर-1 और पेपर-2 के लिए दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कुल 400 अंकों की थी. जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे और उनमें चार विकल्प थे. उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए एक सही या सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना था. इस बार एग्जाम को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार का प्रीलिम्स एग्जाम आसान था. ऐसे में कट-ऑफ स्कोर पहले से अधिक होने की संभावना जताई गई थी. प्रीलिम्स में चयनित उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा संभावित रूप से 20 सितंबर को निर्धारित है.
ADVERTISEMENT