Video: बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को अलवर भेजा, इधर प्रत्याशी फाइनल करने की बजाय पायलट-गहलोत में उलझी कांग्रेस?
देश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर हलचल तेज हो रही है. बीजेपी ने राजस्थान में कई उम्मीदवारों के नाम के ऐलान कर दिए हैं. पार्टी ने अलवर लोकसभा सीट से भूपेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
देश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर हलचल तेज हो रही है. बीजेपी ने राजस्थान में कई उम्मीदवारों के नाम के ऐलान कर दिए हैं. पार्टी ने अलवर लोकसभा सीट से भूपेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.
देश में लोकसभा चुनाव-2024 (loksabha election-2024) को लेकर हलचल तेज हो रही है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने राजस्थान में कई उम्मीदवारों के नाम के ऐलान कर दिए हैं. पार्टी ने अलवर (alwar) लोकसभा सीट से भूपेंद्र यादव (bhupendra yadav) को प्रत्याशी बनाया है. राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री को बीजेपी ने इस बार लोकसभा का टिकट दिया है. ऐसे में अलवर लोकसभा हॉट सीट बन गई है. अब सब की निगाहें इस बात पर हैं कि कांग्रेस की ओर से कौनसा प्रत्याशी मैदान में होगा?
अलवर लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. उन्होंने भिवाड़ी के बाबा मोहन राम मंदिर से अपनी यात्रा की शुरुआत की.
पायलट गुट ने भी जताई दावेदारी!
इधर, भूपेंद्र यादव के सामने कांग्रेस में तीन नाम पर चर्चा चल रही है. इनमें सबसे मजबूत मुंडावर विधायक ललित यादव हैं. भंवर जितेंद्र सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का खेमा ललित यादव को पूरा समर्थन दे रहा है. हीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खेमा करण सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतरने की पैरवी कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT