लोकसभा चुनाव 2024: MLA रविंद्रसिंह भाटी बन सकते हैं BJP प्रत्याशी कैलाश चौधरी की राह में रोड़ा

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (barmer-jaisalmer lok sabha seat) से बीजेपी ने एक बार फिर से कैलाश चौधरी (kailash chaudhary) पर अपना भरोसा जताया है. उसके बाद से ही लगातार लोगों की दिलचस्पी इस बात में बढ़ रही है कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरा उम्मीदवार कौन होगा? इधर शिव विधानसभा से आने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी (Ravindra singh bhati) ने देव दर्शन यात्रा की जानकारी देकर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा में नया ट्विस्ट पैदा कर दिया है.

रविंद्रसिंह भाटी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में देवदर्शन यात्रा शुरू करने की तैयारी में हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. उसके बाद से इस बात को लेकर चर्चा और ज्यादा तेज हो गई कि क्या भाटी लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में है?

 

लोगों से बातचीत के बाद लूंगा फैसला- रविंद्र भाटी

रविंद्र भाटी ने कुछ दिन पहले ही जोधपुर में बयान देते हुए कहा था कि इस बात का फैसला मैं अपने लोगों से बातचीत करने के बाद लूंगा. अब कहा जा रहा है कि पहले रविंद्रसिंह भाटी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच में जाकर उनकी मंशा जानेंगे और उसके बाद चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं.

ADVERTISEMENT

वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाटी प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरीके से बीजेपी पर दबाव बनाकर बीजेपी में शामिल हो सकें. 

यह भी पढ़ें: 

बाड़मेर और नागौर फतह करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने बनाया ये बड़ा प्लान! ज्योति मिर्धा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT