Video: बाड़मेर में गोविंद सिंह डोटासरा ने गमछा घुमाकर किया डांस, ये सब देख लोग झूम उठे

Nitesh Tiwari

ADVERTISEMENT

जनता की डिमांड पर डोटासरा जी ने ऐसे ज़ोरदार ठुमके लगाए कि चुनावी कार्यक्रम भी रंगारंग हो उठा. अध्यक्ष जी का डांस देख हेमाराम (Hemaram chaudhary) से लेकर हरीश तक जूली से लेकर अशोक गहलोत (ashok gehlot) तक सब गदगद हो उठे.

social share
google news

lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान रैली में बॉर्डर वाले ज़िले बाड़मेर (Barmer news) में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा जी (govind singh dotasra) को छेड़ क्या दिया, अध्यक्ष जी मंच पर ही झूम उठे. ठुमके पर ठुमका (dance video of govind singh dotasra) लगाने लगे. और तो और सलमान खान (bollywood actor salman khan) वाली स्टाइल में टीशर्ट भर नहीं उतारी, बाकी सारे करतब दिखा डाले. जनता की डिमांड पर डोटासरा जी ने ऐसे ज़ोरदार ठुमके लगाए कि चुनावी कार्यक्रम भी रंगारंग हो उठा. अध्यक्ष जी का डांस देख हेमाराम (Hemaram chaudhary) से लेकर हरीश तक जूली से लेकर अशोक गहलोत (ashok gehlot) तक सब गदगद हो उठे.

डोटासरा जी खुद तो नाचे ही नाचे, अपने उम्मीदवार उम्मेदाराम (ummedaram) से भी भांगड़ा करवा दिया. रूपाराम मेघवाल ने भी अपना जलवा दिखा दिया. जैसे ही अध्यक्ष जी ने ठुमका लगाना शुरू किया, चुनावी सभा मानो रंगीन हो गई. वहां मौजूद हजारों लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंच गया. कोई ताली बजा रहा था तो कोई डोटासरा जी के संग ठुकमे लगा रहा था. भीड़ का जोश ऐसा था कि भीषण गर्मी में भी डोटासरा जी ने मानो रुह अफजा की बारिश करवा दी हो. हर कोई तरो ताजा हो उठा और बस सबकी जुबां पर एक ही बात थी वाह अध्यक्ष आज तो मजा ही आ गया. 

आखिर में जाते जाते डोटासरा जी ने हाथ में माइक थामा और जनता से कह गए कि चार जून को तेजा जी के गाने पर सुपर डुपर डांस होगा. उस दिन सारा शहर हमारे साथ जीत के जश्न में झूम उठेगा. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो गया. लोग अध्यक्ष जी के खूब मजे ले रहे हैं. बहुत से लोग तो ये भी लिख रहे हैं कि अध्यक्ष जी अगर राजनीति में नहीं होते एक बड़े ही अच्छे डांसर का खिताब जीत सकते थे. 

यह भी देखें: 

Video: अलवर के एसपी ने 'बलम पिचकारी' गाने पर किया ऐसा धमाकेदार डांस कि हो गया वायरल, देखें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT