दाढ़ी-मूंछ हटाने और सिर मुंडवाने की शर्त पर ज्योति मिर्धा की हनुमान बेनीवाल को खुली चुनौती

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

ज्योति मिर्धा पर अक्सर हमलावर रहने वाले हनुमान बेनीवाल को उन्होंने एक रैली में खुली चुनौती दे दी.

social share
google news

lok sabha election 2024: नागौर लोकसभा सीट (Nagaur lok sabha seat) बीजेपी और इंडिया गठबंधन (india alliance) के साख का सवाल बन गई है. वजह है यहां के उम्मीदवार. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आईं डॉ. ज्योति मिर्धा (Dr. Jyoti Mirdha) और एनडीए छोड़ कांग्रेस के गठबंधन INDIA में आए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) एक दूसरे को साधने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

ज्योति मिर्धा पर अक्सर हमलावर रहने वाले हनुमान बेनीवाल को उन्होंने एक रैली में खुली चुनौती दे दी. ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल बार-बार झूठ बोल रहे हैं. वे कहते हैं मेरी लोकसभा में हाजिरी कम थी और न जाने कहां से मैंने डॉक्टर की डिग्री ली है ये फर्जी है. 

या तो मैं सिर मुडवा लूंगी या उन्हें हटानी होगी मूंछ-दाढ़ी- ज्योति

इधर बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कहा कि लोकसभा में मेरी हाजिरी हनुमान बेनीवाल से कम हुई तो मैं आज ही अपना सिर मुडवा लूंगी और आपकी मेरे से कम है तो कल ही दाढ़ी और मूंछ हटवा लेना. मेरी मेडिकल डिग्री के लिए बोले कि पता नहीं कहां से साउथ से मेडिकल डिग्री लेकर आ गई है. मैंने मीडिया वालों को बुलाया है कि आ जाना...मेरी डिग्री भी देख लेना. अनपढ़ और जाहिल तरीके का नेतागिरी करने का उन्होंने परंपरा शुरू की है इसका किसी न किसी को जवाब तो देना ही पड़ेगा और मेरा मानना है कि इसका जवाब नागौर की जनता इस बार देगी.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

यह भी देखें:

Video: जब मंच से खड़गे ने सचिन पायलट से कर दी गाना गाने की डिमांड, देखिए क्या हुआ
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT