Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के रहने वाले प्रवीण प्रजापत डांस करते हुए तलवारों के हत्थों पर खड़े होकर अपने सिर पर ग्लास, मटके और यहां तक कि गैस सिलेंडर भी उठा लेते हैं. प्रवीण प्रजापत इंडियाज गॉट टैलेंट में भी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुके हैं. उनकी इस कला को देखकर शो के सभी जजेस किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा , बादशाह और मनोज मुंतशिर काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए. शिल्पा शेट्टी को प्रवीण का डांस इतना अच्छा लगा कि वो खुद उनके पास मंच पर गईं और न सिर्फ उन्होंने प्रवीण के डांस की तारीफ की बल्कि उनके साथ भवाई डांस के कुछ स्टेप्स भी परफॉर्म किए.