Jaipur News: जयपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय को दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया. मृतक सबीर का साथ में काम करने वाले कुछ युवकों से कार्यस्थल पर ही विवाद हुआ था. विवाद इस कदर बढ़ गया की शबीर को उसके साथियों ने ही चाकूओं से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया.
दरअसल जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर-6 पर फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस के बाहर तोपखानों का रास्ता निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद शबीर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या की गई. मृतक फ्लिपकार्ट के कोरियर डिलीवर करने का काम किया करता था. मृतक सबीर के साथ में काम करने वाले युवकों से एक दिन पहले बुधवार को विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर राजीनामा करवाया.
पुलिस की समझाइश के बावजूद गुरुवार रात को एक साजिश के तहत शबीर को उसके साथ काम करने वाले दोस्तों ने दफ्तर के बाहर बुलाया और चाकुओं से शबीर को गोद डाला. इसके बाद खून से लथपथ शबीर को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 48,000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखिए डिटेल
इसके बाद मृतक के बड़े भाई मोहम्मद अनीस ने विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट दी. लेकिन मृतक के परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने मृतक का शव लेने से भी इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से समझाइश कर रही है और फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
बूंदी: झूठ बोलकर उरवी के साथ लिव-इन में रहा फिर हत्या कर ब्रिज से लटका दिया, शादीशुदा है आरोपी रियाज