झालावाड़: कुएं में गिरी नील गाय को रस्सियों से बांधकर वन विभाग ने किया रेस्क्यू, Video आया सामने

Neelgaay Rescue Video: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक नील गाय कुएं में गिर गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे रस्सियों से बांधकर कुएं से बाहर निकाला. नीलगाय को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम करीब 1 घंटे तक मशक्कत करती रही. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है. […]

झालावाड़: कुएं में गिरी नील गाय को रस्सियों से बांधकर वन विभाग ने किया रेस्क्यू, Video आया सामने
झालावाड़: कुएं में गिरी नील गाय को रस्सियों से बांधकर वन विभाग ने किया रेस्क्यू, Video आया सामने
social share
google news

Neelgaay Rescue Video: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक नील गाय कुएं में गिर गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे रस्सियों से बांधकर कुएं से बाहर निकाला. नीलगाय को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम करीब 1 घंटे तक मशक्कत करती रही. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, पूरा मामला झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र के सोजपुर का है जहां खेत के कुएं में नील गाय गिर गयी. सुबह जब किसान खेत पर जुताई करने गया तब नील गाय को कुएं में गिरे हुए देखा. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई.

वन विभाग की टीम ने कुएं पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर नीलगाय को बाहर निकाला. इसमें वन विभाग को एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. कुएं में गिरी नीलगाय को रस्सियों के सहारे बांधकर रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: अनोखी शादी: क्रेन पर निकली बिंदोली, लिमोजिन कार में दुल्हन को लेकर घर पहुंचा दूल्हा, पिता चलाते हैं रिक्शा

    follow on google news