राजनीति

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मिलीं यूपी के सीएम योगी से, किया ट्वीट- वे अभूतपूर्व हैं

तस्वीर: वसुंधरा राजे के ट्वीटर से.

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं.

वसुंधरा राजे ने तस्वीर ट्वीट कर कहा- ‘उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात हुई। लोक कल्याण के मार्ग पर चलते हुए योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उन्नति की जो ऊंचाइयां दी है, वह निश्चित रूप से अभूतपूर्व हैं।’

वसुंधरा राजे ने सीएम योगी से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है. हालांकि राजनैतिक पटल पर इस मुलाकात के अलग मायने भी हैं. अपराधियों, माफियाओं, गुंडों के खिलाफ योगी सरकार के एक्शन फॉर्मूले की चर्चा गाहे-बगाहे पूरे देश में रहती है. राजस्थान में भी गैंगस्टर, पेपर लीक माफियाओं का बोलबाला होने से बीजेपी यहां योगी सरकार के फॉर्मूले पर चलकर अपराध मिटाने, पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की वकालत करती नजर आ रही है. वर्ष 2023 में चुनाव है. ऐसे में बीजेपी ये दावा कर रही है कि उनकी सरकार आई तो वे गैंगस्टर, पेपर लीक माफियाओं और गुंडों को सबक सिखाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.

राजस्थान में फेस वार
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में फेस वार जारी है. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से ये चर्चा है कि क्या प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के तहत पायलट सीएम बनेंगे या गहलोत सीएम बने रहेंगे. ये भी चर्चा है कि किसके चेहरे पर 2023 का चुनाव होगा. इधर बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर ने भी फेस वार से अछूता नहीं है. यहां भी कई कद्दावर अपना दम-खम दिखा रहे हैं. पूर्व सीएम राजे भले ही जनाक्रोश यात्रा में सक्रिय न दिखीं हों पर वो कहीं न कहीं एक्टिव नजर आने लगी हैं. उधर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. राजेंद्र राठौड़ भी इस दौड़ में कहीं न कहीं नजर आ रहे हैं.

ओम माथुर के इस बयान से सुगबुगाहट हुई तेज
इधर बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर ने नागौर के परबतसर में कहा कि चेहरा कौन होगा यह सिर्फ पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करेगा. इसके साथ ही ओम माथुर का ये बयान ‘अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति में हूं. कोई गलतफहमी मत पाल लेना. मैं जहां खूंटा गाड़ दूंगा, वहां मोदी जी भी कुछ नहीं हिला सकते.’ के बाद प्रदेश के कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी भूमिका पर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: Paper Laek मामले में गहलोत सरकार पर बरसे अरुण सिंह, वसुंधरा राज में पेपर लीक पर साधी चुप्पी!

IAS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video नींव में इतने किलो चांदी की ईंट रखकर शुरू हुआ तेजाजी मंदिर का काम, देखें Vande Bharat: अजमेर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया कथावाचक देवकीनंदन ने दिया विवादित बयान, जनसंख्या नियंत्रण पर कह दी ये बात, जानें राज्य कर्मचारियों को CM गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा, देखें