इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और धोखा, फिर बंदूक की नोंक पर सरकारी टीचर को ऐसे किया ब्लैकमेल

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक महिला द्वारा सरकारी टीचर को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. शहर के महामंदिर थाना इलाके में पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. तीनों ने पचास लाख की फिरौती वसूलने के लिए एक सरकारी अध्यापक का अपहरण कर लिया था. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

नागौर जिले के रोल गांव निवासी कैलाश सांगवा पेशे से एक सरकारी शिक्षक है. उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर किरण विश्नोई नाम की महिला से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच चैटिंग होती थी. इस दौरान किरण ने कैलाश को झांसे में लेकर एक लाख अस्सी हजार रुपए ले लिए. जब कैलाश ने रुपए वापस मांगे तो इसके बदले प्लॉट देने की बात कही. इसलिए सोमवार को कैलाश सांगवा जोधपुर आया. किरण विश्नोई ने उसे महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ ऑफिस के पास अपने घर पर बुलाया था.

कैलाश सांगवा जब किरण के किराए के घर पहुंचा तो उसका भाई विराट उर्फ श्रीराम विश्नोई व बहनोई सुमेराराम विश्नोई भी वहां आ गए. उन्होंने कैलाश के सिर पर बंदूक तान दी ओर उसे निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद उसका न्यूड वीडियो बनाया और कहा कि पचास लाख रुपए दो नहीं तो बलात्कार के मामले में अंदर करवा देंगे. आरोपियों ने पीड़ित को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसके बाद कैलाश ने अपने भतीजे से खाते में पचास हजार रुपये मंगवाए और कुल एक लाख रुपए किरण के कहे अनुसार जमा करवा दिए. फिर शिक्षक कैलाश को आरोपी पूरे दिन स्कॉर्पियों में घूमाते रहे. कैलाश बाकी रुपए अरेंज नहीं कर पाया तब उसके एवज में दस लाख रुपए का चैक लिया और पूरी राशि नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः BJP सांसद ने राष्ट्रपति को शबरी और मोदी को बताया भगवान श्रीराम, राहुल गांधी पर भी कसा तंज

ADVERTISEMENT

घटना के बाद कैलाश तुरंत महामंदिर पुलिस थाने पहुंचा. मंगलवार को पुलिस ने मामले में किरण विश्नोई की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो उसकी लोकेशन बार-बार बदल रही थी. लेकिन पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए बीजेएस कॉलोनी से तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म कुबूल लिया. गौरतलब है कि किरण विश्नोई विवाहित है और उसके एक बेटा भी है. किरण यहां पर किराए के मकान में अपने बेटे के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है.

ADVERTISEMENT

महामंदिर थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि किरण विश्नोई की दोस्ती इंस्टाग्राम पर कैलाश से सात आठ महीने पहले हुई थी और वीडियो कॉल पर दोनों वीडियो चैट भी करते थे. इस दौरान किरण ने उसे कहा कि वह उससे प्यार करती है. उसने बातों में फंसा कर कैलाश से 60 हजार रुपए ले लिए. वीडियो चैट में उसने कैलाश के फोटो के स्क्रीनशॉट भी ले लिए, जिसके बाद से वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला किरण विश्नोई, उसके भाई श्रीराम विश्नोई व बहनोई सुमेरा राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मां की हार का बदला लेकर इस युवा नेत्री ने की थी राजनीति में एंट्री, CM पद की दौड़ में रह चुके हैं इनके दादा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT