Rajasthan Politics: हिंडनबर्ग-अडाणी मामले पर कांग्रेस जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग पर अड़ी हुई है. इस मामले पर हंगामे के चलते गुरुवार को भी संसद की कार्रवाई स्थगित हो गई. अब इस मामले पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने अडाणी के मामले पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान सरकार की भी जांच करने की बात कर डाली.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जेपीसी बनने का मतलब है कि सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. उसमें राजस्थान की भी जांच हो जाएगी. हम मना थोड़े ना कर रहे हैं कि राजस्थान की जांच मत करो. अडाणी के मामले में राजस्थान की भी जांच करो. उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि सब सामने आ जाएगा लेकिन आप जेपीसी से डरो मत.
यह भी पढ़ेंः सीपी जोशी को मिली राजस्थान बीजेपी की कमान, पूनिया ने पार्टी को लौटा दी कार, जानें वजह