मुख्य खबरें वीडियो

पेपर लीक पर चारों ओर से घिरी गहलोत सरकार, विधानसभा चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा! जानें

तस्वीर: राजस्थान तक

Rajasthan News: पेपर लीक पर राजस्थान सरकार चारों ओर से घिर चुकी है. इस बात में कोई शक नहीं कि यह विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. ऐसा नहीं है कि सरकार पर सवाल उठाने वाले केवल विरोधी दलों के लोग हैं बल्कि उनकी अपनी ही पार्टी के नेता भी लगातार सवाल उठा रहे हैं. राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पेपर लीक पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है कि कौन कहता है सरकारी पेपर लीक नहीं हो सकता, कौन कहता है सरकारी पेपर लीक नहीं हो सकता, एक परीक्षा राजस्थान में कराकर तो देखो यारो.

बीजेपी नेता राजेंद राठौड़ भी पेपर लीक को लेकर सरकार पर काफी हमलावर हैं. उन्होंने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान तीखे तेवर में कहा कि अब तो प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि बस में ही लीक होते हैं. साथ ही वे ये भी कहते हैं कि सीएम का ये बयान आ जाना कि इसमें अधिकारी-नेता शामिल नहीं है यह मामले की गंभीरता को बताता है.

अशोक गहलोत का भी बयान बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें वह बड़े ही गर्व के साथ कहते हैं कि पेपर लीक सब जगह होते हैं लेकिन हमने कार्रवाई की है. लोगों को जेल में भेज दिया, नौकरियों से बर्खास्त कर दिया. वहीं कांग्रेस में भी खूब बगावती सुर उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी कह चुके हैं कि तिजोरी से पेपर क्या जादूगरी से गायब हुए?

दूसरी तरफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी लगातार 4 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर डटे हुए हैं जिनमें पेपर लीक में सीबीआई जांच की मांग, राजस्थान में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को ही 90% तक आरक्षण दिया जाए. 28000 CHA संविदा कर्मियों को फिर से नौकरी पर बहाल किया जाए. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं जिसके चलते 1.45 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं. पेपर लीक के बाद सरकार के सामने बड़ी चुनौती है कि आखिरकार पेपर लीक को कैसे रोका जाए. तो वहीं बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव भी लगातार रासुका लागू करने की मांग कर रहे हैं.

जिस तरह से किरोड़ीलाल मीणा सरकार के खिलाफ धरना देकर बैठ गए हैं और जिस तरह से कांग्रेस के अंदर भी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक यह मुद्दा गरम रहेगा. चुनाव से पहले इस मुद्दे को शांत करना गहलोत सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, संदीप पाठक ने बताया पूरा प्लान

प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें बारिश के बीच अचानक गिरी बिजली तो जलने लगा खजूर का पेड़, Video वायरल विवाहिता युवती की हुई संदिग्ध अवस्था में मौत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें पैदावार के बाद ऐसे निकाली जाती है अफीम, 1-1 डोडे पर रहती है किसान की नजर, देखें 100 कु्त्तों को रोजाना भोजन करवाती है बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह, देखें तस्वीरें यूं देसी अंदाज में नजर आए निर्मल चौधरी, वीडियो हुआ वायरल बारातियों की तरह जमकर झूमे मंत्री, खूब किया डांस, वीडियो वायरल राजस्थान में शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड नायाब तरीके से हो रही थी तस्करी, तरबूजों में छिपा रखा था नशे का ये सामान, देखें राजस्थान का हैरतअंगेज डांसर, शिल्पा शेट्टी भी साथ लगा चुकी है ठुमके, देखें बालोतरा के जिला बनने पर कांग्रेस विधायक की प्रतिज्ञा हुई पूरी, अब पहनेंगे जूता पेटीएम फाउंडर को भाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सफर, ऐसे की तारीफ, देखें