GST के स्टेट जॉइंट कमिश्नर लापता, नागौर में शादी में जाने के लिए निकले, लेकिन बस्सी में थी आखिरी लोकेशन
GST Joint Commissioner Missing: गुड सर्विस टैक्स (GST) के स्टेट जॉइंट कमिश्नर संजय गुप्ता लापता हो गए है. एक शादी समारोह में जाने का बोलकर घर से निकले अधिकारी पिछले 4 दिन से गायब है. फिलहाल उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया. वहीं, खोजबीन में जुटी पुलिस ने संजय गुप्ता के मोबाइल की अंतिम […]

GST Joint Commissioner Missing: गुड सर्विस टैक्स (GST) के स्टेट जॉइंट कमिश्नर संजय गुप्ता लापता हो गए है. एक शादी समारोह में जाने का बोलकर घर से निकले अधिकारी पिछले 4 दिन से गायब है. फिलहाल उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया. वहीं, खोजबीन में जुटी पुलिस ने संजय गुप्ता के मोबाइल की अंतिम लोकेशन को ट्रैक कर वहां भी तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुमशुदा अधिकारी के के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दरअसल, शनिवार शाम संजय गुप्ता पत्नी को डीडवाना में किसी शादी समारोह का बोलकर निकले थे. जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिलला. अगले दिन रविवार को भी जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो उनकी पत्नी थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट दी.
जयपुर के महेश नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि संजय गुप्ता के मोबाइल की आखिरी लोकेशन बस्सी की थी.. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बस्सी तलाश के लिए पहुंची थी. फिलहाल संजय गुप्ता के दफ्तर में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें...
नागौर जा रहे थे, लोकेशन बस्सी की क्यों?
हालांकि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि नागौर के डीडवाना में वो किसकी शादी में गए थे? अगर गए भी तो उनकी लास्ट लोकेशन जयपुर ग्रामीण के बस्सी में कैसे आ रही है. इसको लेकर पुलिस को कोई बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई लीड नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस गहनता से तलाश कर रही है.