हनुमानगढ़: आलू की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, पूर्व सरपंच सहित 2 गिरफ्तार
Hanumangarh news: हनुमानगढ़ जिले में आलू की आड़ में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. इसका भंडाफोड़ डीएसीटी व गोलूवाला पुलिस ने किया है. पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक ट्रक चालक है. जबकि दूसरा आरोपी हनुमानगढ़ जिले […]

Hanumangarh news: हनुमानगढ़ जिले में आलू की आड़ में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. इसका भंडाफोड़ डीएसीटी व गोलूवाला पुलिस ने किया है. पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक ट्रक चालक है. जबकि दूसरा आरोपी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच विशाल सिंह भाटी है. पुलिस ने ट्रक के साथ ही एस्कॉर्ट में चल रही टेंपरेरी नंबर की स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है. मामले की जांच रावतसर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका को सौंपी गई है.
कैंची चौकी प्रभारी कृष्णलाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना पर श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के पास कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गंगानगर की तरफ से आ रहे ट्रक के केबिन में भरी 479 पेटी पंजाब निर्मित शराब बरामद की गई है. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ऊपर आलू से भरी बोरियां लाद रखी थी.
चौकी प्रभारी कृष्णलाल के अनुसार शराब पंजाब से वाया श्रीगंगानगर होते हुए जालोर के सांचोर जानी थी. वहां से आगे गुजरात में सप्लाई किया जाना था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ट्रक चालक चितलवाना पुलिस थाना के रणोदर गांव निवासी भंवरलाल व टिब्बी के पूर्व सरपंच विशाल सिंह भाटी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और विशाल सिंह एक दूसरे को जानते नहीं हैं. इस पूरे मामले में सांचोर का कमलेश नामक व्यक्ति दोनों को फोन पर निर्देश दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.