Fighter jet MiG-21 crashed: राजस्थान में एक बार फिर से फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. इसके बाद हनुमानगढ़ के बहलोलनगर में ये प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरा.
मृतकों में 2 महिलाएं और 1 व्यक्ति शामिल है जबकि दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे और उन्हें मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी गई है.
इस फाइटर प्लेन ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. राजस्थान तक के रिपोर्टर ने हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों से बात की है, सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा?
Fighter jet MiG-21 has crashed once again in Rajasthan.