Harish Chaudhary on Ashok Gehlot: भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में प्रवेश के बाद सचिन पायलट के करीबी एमएलए हरीश चौधरी ने एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाया है. हरीश चौधरी ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा राजस्थान में जो तीसरी पार्टी है, वो पूरी तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. हरीश चौधरी का इशारा बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल की पार्टी पर था.
हरीश चौधरी ने कहा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कह रहा हूं कि तीसरी जो पार्टी है. वह पूरी तरीके से हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी है, पार्टी है और पार्टी है. अगर कोई इसका लेखा-जोखा करना चाहता है तो विरात्रा माता के मंदिर या खेमा बाबा के मंदिर जाकर कर सकता है. मैं बड़ी जिम्मेदारी से यह बात कह रहा हूं. हरीश चौधरी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैंने तो राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी बोला की तीसरी पार्टी की क्या मदद कर रहे हैं, वह तो कांग्रेसी है. अगर मदद करनी है तो हमारी मदद करें, कांग्रेस पार्टी की मदद करो.
इस दौरान हरीश चौधरी ने बीजेपी को लेकर भी जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम पैदल चल रहे हैं. इसमें भी बीजेपी को आपत्ति है, अब बीजेपी हमारी यात्रा रोकने के लिए कोरोना का नया बहाना लेकर आई है. इसी कार्यक्रम में गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, चौहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
गौरतलब है कि हरीश चौधरी लगातार 17 दिन तक राहुल गांधी की यात्रा में 500 किलोमीटर तक पैदल चल रहे थे. अंतिम दिन राहुल गांधी ने भी हरीश चौधरी की जमकर तारीफ की थी. एक जमाने में हरीश चौधरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी हुआ करते थे. लेकिन परिस्थितियां बदलने के साथ हरीश चौधरी अपना पाला बदलकर सचिन पायलट के साथ नजदीकियां बढ़ाने में जुए गए. पिछले कुछ समय से हरीश चौधरी ने पायलट से नजदीकियां बढ़ा दी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट और हरीश चौधरी दोनों कई बार एक साथ नजर आए थे. इन सबके बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरीश चौधरी की दूरियां बढ़ती गई और आखिरकार हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरियां बढ़ाकर पायलट से नजदीकियां बढ़ा ली.
हरीश चौधरी वर्तमान में बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. 2018 में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री बतौर राजस्व मंत्री शपथ ली थी. दूसरे फेरबदल में हरीश चौधरी को संगठन की जिम्मेदारी के तौर पर पंजाब का प्रभारी बनाया गया जहां पर कांग्रेस की बुरी हार हुई उसके बाद से ही लगातार हरीश चौधरी राजस्थान की राजनीति में सक्रिय होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधे तरीके से ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इससे पहले ओबीसी आरक्षण को लेकर हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया था. अब हनुमान बेनीवाल की पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
हनुमान बेनीवाल ने 2018 विधानसभा चुनाव में हरीश चौधरी को चुनाव हराने के लिए RLP से उमेद राम बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा था बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी Rlp हरीश चौधरी को कड़ी टक्कर दी थी. विधानसभा चुनाव के बाद से ही लगातार बेनीवाल और हरीश चौधरी बयानों में आमने सामने नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 48,000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखिए डिटेल
1 Comment
Comments are closed.