Rajasthan News: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर सीएम गहलोत को अपने ही विधायकों और मंत्रियों का विरोध झेलना पड़ रहा है. इस बीच अब सीएम गहलोत ने OBC आरक्षण समिति के सदस्यों से मुलाकात की है. बुधवार देर रात मुख्यमंत्री आवास पर करीब 40 मिनट चली इस बैठक में मुख्यमंत्री से रिटायर्ड RAS जस्सा राम चौधरी,डॉ रामसिंह सामोता,मोसिन खान,योगेश यादव,सुनील चौधरी,नाथूराम गोदारा मौजूद रहे. इस दौरान सीएम गहलोत ने आश्वासन देते हुए जल्द कैबिनेट बैठक कर युवाओं के हित में फैसला लेने की बात कही.
राजस्थान तक ने जब इसे लेकर संघर्ष समिति के सदस्य राम सिंह सामोता से बात की तो उन्होंने कहा कि सीएम से बात कर हमने अपनी मांग उनके सामने रख दी है. इससे पहले ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में भी ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर सीएम से वार्ता की और जल्द कैबिनेट मीटिंग बुलाकर अधिसूचना जारी करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रिटायर्ड RAS जस्सा राम चौधरी ने कहा कि संशोधन से हम इतना चाहते हैं कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए जितना प्रतिशत आरक्षण है वो बरकरार रहे.