माउंट आबू दौरे पर आए हरियाणा सीएम खट्टर, बोले- नोटबंदी सही थी, अब सुप्रीम कोर्ट की भी मोहर लगी

Rahul Tripathi

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Mount abu news: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर माउंट आबू दौरे पर रहे. यहां वे ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा बौखलाया हुआ रहता है. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी मोदी सरकार के नोटबंदी पर लिए गए निर्णय पर अपनी मोहर लगा दी है. वहीं हरियाणा के खेल मंत्री के इस्तीफे पर जवाब देते हुए कहा कि चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है. निष्पक्ष जाँच हो इसलिए उन्हें खेल विभाग के मंत्री पद से हटा लिया गया है. रिपोर्ट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि जहां तक आपने हमारे खेल मंत्री की बात कही वो ठीक है. महिला खिलाड़ी ने उनके ऊपर आरोप लगाया है. लेकिन आरोप लगाने से कोई व्यक्ति दोषी नहीं हो जाता है. उसकी आगे पुलिस छानबीन करती है. चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है. हरियाणा पुलिस भी उसकी रिपोर्ट इक्क्ठी कर रही है. जैसे रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से आगे कार्रवाई होगी. जांच प्रभावित ना हो इसलिए उनको हटाया.

वहीं नोटबंदी पर कहा कि विपक्ष तो हमेशा बौखलाया रहता है, कोई अच्छा काम करे तो विपक्ष सोचता है कि कहीं समाज के अंदर इनकी कोई अच्छी बात लोगों के सामने आ जाए. नोटबंदी पर भी चिल्लाए थे. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है कि नोटबंदी में कहीं किसी प्रकार की कोई गलती नहीं थी. जो निर्णय नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उस समय लिया था, एक दम सही निर्णय था. आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर अपनी मोहर लगाई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: डॉ. रघु शर्मा का बयानः पार्टी को सत्ता में करनी है वापसी तो मतभेद भुलाकर मानने होंगे आलाकमान के निर्देश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT