सीएम गहलोत के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मानहानि केस की सुनवाई टली

Sanjay Sharma

ADVERTISEMENT

सीएम गहलोत के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मानहानि केस की सुनवाई टली
सीएम गहलोत के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मानहानि केस की सुनवाई टली
social share
google news

Defamation case against Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई टल गई है. अब मामले की अगली तारीख 25 अप्रैल हो गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत के खिलाफ मानहानि का ये केस किया है.

दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संजीवनी घोटाले को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया है. इस मामले में गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं. शेखावत ने आरोप लगाया है कि सीएम अशोक गहलोत ने मेरे और मेरे परिवार का नाम इस घोटाले में घसीटा है, जिससे मेरी सामाजिक छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है.

शुक्रवार को कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें थीं. कोर्ट ने फिलहाल अशोक गहलोत को समन जारी करने पर रोक लगाई है.
दरअसल संजीवनी को ऑपरेटिव सोसायटी मामले में अशोक गहलोत ने कई बार गजेंद्र सिंह शेखावत को दोषी बताया है. उनके इस बयान पर शेखावत ने मानहानि का केस किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दिल्ली में इस वक्त दो मामले चल रहे हैं जिसमें शेखावत और गहलोत आमने सामने हैं. मानहानि मामले के अलावा फोन टैपिंग मामले में भी दिल्ली क्राइम ब्रांच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से लगातार पूछताछ कर रही है. अभी दो दिन पहले ही लोकेश शर्मा से करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ चली है.

शेखावत पहुंचे हाईकोर्ट की शरण में
राजस्थान के जोधपुर में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव के घोटाले मामले में घिरे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की शरण में गए हैं. उनके द्वारा जोधपुर हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए 482 के तहत याचिका दायर कर दी गई है. हालांकि याचिका पर सुनवाई कब होगी यह भी तय नहीं हुआ है. लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट के सर्वर पर याचिका रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्रदर्शित हो गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT