राजनीति

वसुंधरा सरकार में रहे मंत्री का बयान, बोले- क्या होता है SDM, एक साल बाद बताऊंगा दादागिरी क्या होती है

Alwar News: अलवर जिले के थानागाजी से पूर्व विधायक और मंत्री रहे हेमसिंह भडाना ने सोमवार को गोला का बास में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा गहलोत सरकार निकम्मी सरकार है. जो निर्दलीय और बहुजन के समर्थन से चल रही है. इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आज हजारों संख्या में लोगों की भीड़ जन आक्रोश यात्रा में आई है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे.

पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं. ये कर्मचारी और अधिकारी जनता पर दादागिरी कर रहे हैं. जो फॉरेस्ट के अधिकारी लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें मैंने कह दिया है की भाजपा की सरकार आने वाली है. वे थानागाजी से बाहर जगह तलाश शुरू कर ले. दूसरा भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण राजगढ़ का एसडीएम था, जिसने राजगढ़ में एसडीएम रहते हुए जन आस्था के मंदिरों को तुड़वा दिया और ढाई हजार बीघा जमीन को चेहतों को अलॉट कर दी. उस एसडीएम को विरोध के चलते निलंबित कर दिया था लेकिन उसके बाद नेताओं ने थानागाजी एसडीएम लगा कर उसे तोहफा दिया है.

मैंने इस एसडीएम को फोन करके कह दिया है कि हेमसिंह भड़ाना डरने वाला नहीं है, वह सीने पर गोली खाता है. क्या होता है एसडीएम, मै डरने वालों में से नहीं हूं. 1 साल बाद इस एसडीएम को मैं थानागाजी लेकर आऊंगा और उसके बाद इसको बताऊंगा की गुंडागर्दी दादागिरी करना क्या होता है.

बता दें 2018 विधानसभा चुनाव में हेमसिंह भाडाना को थानागाजी से भाजपा का टिकट नहीं दिया गया था. जिस कारण उन्होंने थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, हालांकि अब फिर से यह भाजपा में शामिल हो गए हैं. 2013 से 2018 तक यह वसुंधरा सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

अजमेर मेले में झूला टूटा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी