अजमेर में खौफनाक हादसा: मेले में अचानक टूट गया झूला, धड़ाम से नीचे आ गिरे लोग, देखें वीडियो

चंद्रशेखर शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Ajmer: अजमेर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आने वाले फूंस की कोठी इलाके में लगे 1 मेले में एक झुला अचानक टूट कर नीचे गिर गया. अचानक हुए इस हादसे में 15 से अधिक लोगों को चोट आयी है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस भी सक्रिय हुई और तुरंत ही मौके पर पुलिस जाब्ता मय एम्बुलेंस पहुंचा.

घायलों को तुरंत ही अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल JLN हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां घायलों का उपचार जारी है. अजमेर के एडिशनल SP सुनील सिहाग के अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि पता चले कि यह पूरा हादसा किसकी लापरवाही के चलते पेश आया है. एडिशनल SP के अनुसार इस पूरे मामले में अब जांच की जाएगी और पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस मामले में मेला संचालकों और झूला संचालक की क्या भूमिका है. हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है.

ये हुए हैं घायल
हादसे में वैशाली नगर निवासी कोमल (33), पहाड़गंज निवासी वंशिका ( 13 ), सिविल लाइन निवासी भावेश (14), शीशा खान निवासी अर्शिन ( 12 ), गयासुद्दीन (35), शास्त्री नगर निवासी हर्षा (18), पुलिस लाइन निवासी सोनल अग्रवाल (20), डिग्गी बाजार निवासी आफरीन (7), किशनगढ़ निवासी नीतू (25), धोलाभाटा निवासी गीतांजलि (24), मलुसर रोड निवासी अंशु (37), वैशाली नगर निवासी लक्ष्य (9), कशिश ( 7 ), शीशाखान निवासी अम्मान (12) सहित कई लोग घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

हनुमान बेनीवाल का जबरा फैन निकले महेंद्र सिंह, हाथ पर बनवा लिया टैटू, देखना चाहते हैं CM

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT